8/30/2018

डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्याकांड मामले में धनंजय, भाई मेराज समेत 6 को नोटिस


वाराणसी/बागपत: माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में बागपत पुलिस ने पूर्व सांसद धनन्जय सिंह व भाई मेराज समेत छः आरोपियों का बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दे दी है। पुलिस गोपनीय रूप से उनकी कॉल डिटेल भी खंगालने में लगी है। मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने आरोप लगाया था कि उसके पति की हत्या पूर्व सांसद धनंजय सिंह, भाई मेराज, प्रदीप कुमार उर्फ पीके, रिटायर्ड डीप्टी एसपी जेएन सिंह, महाराज सिंह व विकास उर्फ राजा ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए कराई है। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया था। 10 दिन पूर्व किस के विवेचक इंस्पेक्टर एसपी सिंह में लखनऊ जाकर उसके बयान दर्ज किए थे। बयान में भी उसने अपने शिकायत पत्र की पुनरावृत्ति की थी।

No comments:

Post a Comment