9/21/2018

वाराणसी पहुंचे BJP नेता पंकज सिंह बोले 2019 में सत्ता की चाबी रहेगी फिर से हमारे पास, PM पर जनता को है पूरा विश्वास...




वाराणसी: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे बीजेपी विधायक पंकज सिंह शुक्रवार को बनारस पहुंचे। एयरपोर्ट पर बातचीत के दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि 2019 के चुनावी महासंग्राम में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी। पंकज ने मुलायम सिंह यादव के परिवार में मचे घमासान पर चुटकी ली।

पंकज सिंह ने स्पष्ट किया कि महागठबंधन में कौन-कौन शामिल हो रहे हैं। हालांकि इस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की। इतना जरूर बोले कि महागठबंधन से भाजपा की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

विश्वास जताया कि 2014 और 2017 मे मिले बहुमत से भी ज्यादा जोरदार तरीके से 2019 में बीजेपी की सरकार बनेगी।समाजवादी पार्टी में भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर अमर सिंह द्वारा फूट डलवाने के सवाल पर उनका कहना था कि समाजवादी पार्टी में कभी समाजवाद था ही नहीं, जहां समाजवाद नहीं है वहां फूट कैसे पड़ सकती है। पंकज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री में जनता को देश का भविष्य दिखता है। 2019 में भी जनता के चाभी भाजपा के पास ही रहेगी।

No comments:

Post a Comment