10/08/2018

BHU के छात्रों ने किया प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के सामने लगे PM विरोधी नारे...


वाराणसी: एससी/एसटी एक्ट को लेकर नाराजगी अब काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों में भी दिखने लगी है ,जिसका विरोध भी आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में देखने को मिला। जहाँ सवर्ण समाज से आने वाले छात्रों ने इस एससी/एसटी एक्ट का विरोध करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का घेराव किया।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में रहीं। जहाँ वो एलडी गेस्ट हाउस में रुकी हुई हैं। वो जब अपने कार्य हेतु गेस्ट हाउस से निकलने लगी तो छात्रों का एक समूह नारेबाजी करते हुए उनके पास आ गए और एससी/एसटी एक्ट के विरोध में नारेबाजी करने लगे। छात्रों के समूह को इस तरह से गाडी के सामने आके विरोध के नारे लगाने पर उनके निजी सुरक्षा गार्ड व विश्वविद्यालय के गार्डों ने उन्हें वहां से बल पूर्वक हटा दिया।

विरोध करने वाले छात्रों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से मंत्री जी के पास आये थे एससी/एसटी एक्ट के विरोध में अपना ज्ञापन देने ,लेकिन मंत्री जी ने उस ज्ञापन को नहीं लिया और हमे सुरक्षा गार्डों के जरिये पीछे हटवा दिया।

No comments:

Post a Comment