10/07/2018

वाराणसी: गैस सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी गृह स्वामिनी सहित तीन झुलसे


वाराणसी। लोगों के पैर के नीचे से रविवार की रात उस वक्त जमीन खिसक गई जब स्टेडियम रेलवे कालोनी में ब्लास्ट हुआ है। असल में लिक कर रहे गैस सिलेंडर को दुरुस्त करने पहुंचे मकैनिक की लापरवाही के नाते उसकी जान पर तो बनी ही गृह स्वामिनी भी झुलस गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस सिलेंडर का लीकेज दुरुस्त करते समय उसमें आग लगी और तेज धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।

माजरा कुछ यूं है, सिगरा के लहरतारा के पास रलवे के स्टेडियम कालोनी में रेल के गार्ड रविशंकर उपाध्याय सरकारी क्वार्टर में रहते हैं।उनका गैस सिलेंडर लीक कर रहा था। रविशंकर उपाध्याय के घर सुबह से ही सिलेंडर लीक कर रहा था। जानकारी उन्होंने संबंधित गैस एजेंसी को दी लेकिन कोई मकैनिक उनके घर नहीं पहुंचा। शाम को उपाध्याय की पत्नी ने इलाके के ही दो मकैनिकों को बुलवाया। मकैनिकों द्वारा लीकेज ठीक करने के दौरान उसमें आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता है आग ने विकराल रूप धर लिया। लोगों कुछ करते इससे पहले ही सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। हादसे में रविशंकर की पत्नी इंद्रावती देवी (55 वर्ष), मकैनिक सोनू व एक अन्य निवासी फुलवरिया गंभीर रूप से झुलस गए।

लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इंद्रावती देवी को रेलवे हॉस्पिटल व दोनों मकैनिकों को आनन- फानन में मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सिलेंडर ब्लास्ट करने से कुछ देर के लिए कालोनी में अफरा-तफरी मच गई थी। इस संबंध में इंस्पेक्टर सिगरा सतीश सिंह ने बताया कि मामला थाने तक नहीं पहुंचा है। पुलिस प्रकरण की असलियत पता लगाने का प्रयास कर रही है।

No comments:

Post a Comment