इस बात पर डॉ केके सिंह ने छात्रों को बाहर बैठने को कहा. बस इतने पर ही छात्र उग्र हो गये और तोड़फोड़ शुरू कर दिए. छात्रों ने हॉस्पिटल के खिड़की-दरवाजे जो शीशे के थे तोड़ डाले और डॉ के चेंबर में भी घुसने की कोशिश की हालांकि चेंबर अंदर से लॉक था. इसलिए छात्र अन्दर ना घुस सकें. कुल मिलाकर छात्रों के इस उत्पाद से हॉस्पिटल को लाखों की क्षति हुई है. सूचना पर घटनास्थल पर शिवपुर, कैंट थाने की पुलिस फ़ोर्स पहुची. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच में जुट गई है.
10/08/2018
वाराणसी: यूपी कॉलेज के छात्रों ने हॉस्पिटल में की भीषण तोड़फोड़, मचा हड़कंप.....
इस बात पर डॉ केके सिंह ने छात्रों को बाहर बैठने को कहा. बस इतने पर ही छात्र उग्र हो गये और तोड़फोड़ शुरू कर दिए. छात्रों ने हॉस्पिटल के खिड़की-दरवाजे जो शीशे के थे तोड़ डाले और डॉ के चेंबर में भी घुसने की कोशिश की हालांकि चेंबर अंदर से लॉक था. इसलिए छात्र अन्दर ना घुस सकें. कुल मिलाकर छात्रों के इस उत्पाद से हॉस्पिटल को लाखों की क्षति हुई है. सूचना पर घटनास्थल पर शिवपुर, कैंट थाने की पुलिस फ़ोर्स पहुची. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच में जुट गई है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment