अब तक 42 मामले दर्ज, 342 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: अहमदाबाद से चल कर समोवार दोपहर वाराणसी पहुंची साबरमती एक्सप्रेस से आने वाले उन तमाम लोगों के चेहरे पर दहशत साफ देखी जी सकती थी, जो गुजरात के साबरकांठा जिले में 28 सितंबर को 14 माह की बच्ची से कथित बलात्कार के बाद गुजरात से पलायन करनेके मजबूर हुए है। कंधे पर गृहस्ती का सामान लिए शांति देवी बताती है, "वह गुजरात के मेहसाणा जिले से आ रही है। वहां सब लोग कह रहे है कि मारपीट का डर है यहां से चले जाओं। क्या करते जान लेकर भाग आए"।
एक और महिला इंदू बताती है कि "वह अहमदाबाद से आ रही है। वहां के लोग कह रहे कि यूपी बिहार वाला बलात्कारी है, सबको भगाओं"। वापस लौटने के सवाल पर वह कहती है कि "अभी हम वहा नहीं जा सकते।" साबरमती एक्सप्रेस से गुजरात से ही आएएक और सज्जन बताते है कि "हम वहां से अकेले नहीं आए है। पूरी ट्रेन भर कर लोग आए है। वहां गुजराती भाई लोग यूपी,बिहार और मध्यप्रदेश वालों को भगा रहा है। वहां गैर गुजरातियों से कहा जा रहा, निकल जाओं नहीं तो मारे जाओगे"।
क्या है पूरा मामला
दरअसल गुजरात के साबरकांठा जिले में 28 सितंबर को 14 माह की बच्ची से कथित बलात्कार होता है। घटना के ही दिन पुलिस ने कथित बलात्कार के आरोप में बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू नाम के मजदूर को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उपजे विरोध के बाद राज्य के कई हिस्सों में गैर गुजरातियों, खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले लोगों को निशाना बनाया गया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेश फैलाए जाने लगे इसके बाद हमले और बढ़ गए। वहीं, ठाकोर सेना के लोगों ने घटना वाले गांव के आसपास के गांव में रहने वाले गैर गुजरातियों को जान से मारने कि धमकी देते हुए तोड़फोड़ और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद से ही यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश के लोग अपना कामकाज छोड़कर गुजरात से पलायन करने को मजबूर हो गए।
अब तक 42 मामले दर्ज, 342 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
गुजरात के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने मीडिया को बताया कि मुख्य रूप छह जिले (हिंसा) से प्रभावित हुए है। इन छह जिलों में मेहसाणा और साबरकांठा सबसे अधिक प्रभावित हुए है। अब तक 42 मामले दर्ज किए गए है, 342 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। आरोपियों के नाम सामने आने के बाद और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राज्य रिजर्व पुलिस (सीआरपी) की 17 कंपनियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा गैर गुजराती के निवास क्षेत्रों में और उन कार खानों में जहां वो लोग काम करते हैं वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है, पुलिस ने इन सभी इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी है। साथ ही डीजीपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवा हें फैलाने के दो मामले दर्ज किए गए है।
यूपी और बिहार के सीएम ने गुजरात के सीएम से की बात
गुजरात में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर बढ़ते हमलों के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार और ने गुजरात क सीएम विजय रूपाणी से बात की। रूपाणी ने दोनों मुख्यमंत्रियों को सुरक्षा का भरोसा दिया। गुजरात के सीएम ने यूपी के सीएम को बताया कि पिछले तीन दिनों में कोई भी घटना नहीं घटी है। गुजरात सरकार हर व्यक्ति को सुरक्षा दे रही है।
No comments:
Post a Comment