10/09/2018

वाराणसी: गुजरात में युपी-बिहार के लोगो को मार कर भगाने के खिलाफ: बनारस की दीवारों पर लगे ‘गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो’ के पोस्टर, जानिए क्या है वजह....


वाराणसी : गुजरात में लगातार यूपी बिहार के लोगों पर हो रहे हमले की घटना के बाद अब प्रदेश में गुजरातियों के खिलाफ लोगों का आक्रोश दिखने लगा है. इसका खासा असर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज तब देखने को मिला जब यूपी बिहार एकता मंच के बैनर तले युवाओं ने शहर भर में 'नरेन्द्र मोदी बनारस छोड़ो' के पोस्टर लगाते हुए घटना की निंदा की.

इन पोस्टर में गुजरात महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हिंसा के खिलाफ बनारस से एलान-ए-जंग का आगाज कर दिया गया है. युवाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री गुजराती हैं इसके बाद भी उत्तर भारत के लोगों ने उनको सीने से लगाया और अपना सांसद बनारस से बनाकर प्रधानमंत्री की गद्दी पर पहुंचाया, लेकिन आज गुजरात के लोग जिस तरह से उत्तर भारतीयों पर अत्याचार कर रहे हैं वह शर्मसार करने वाला है.

इसलिए न चाहते हुए भी अब यहां के लोगों को भी गुजरातियों के साथ ऐसा व्यवहार करना पड़ेगा. शहर भर में इस तरह के पोस्टर लगाने वाले यूपी-बिहार एकता मंच के अध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर का कहना है कि प्रधानमंत्री गुजराती हैं उसके बाद भी यूपी वालों ने उनको इज्जत दी प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचाने का काम किया, लेकिन जिस तरह से हमारे लोगों पर गुजरात में हमला हो रहा है वह बहुत ही दुखद है.

उनका कहना था कि यह हमारी तरफ से प्रधानमंत्री और गुजरातियों को चेतावनी है कि यदि वहां पर चीजें नहीं सुधरी और हमारे लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं ली गई तो हम यहां से भी लोगों को भगाने का काम करेंगे. साथ ही 2019 में बनारस से पीएम नरेन्द्र मोदी का भी पलायान करेंगे.

No comments:

Post a Comment