युवक ने "मारा नाग" को "नागिन ने लिया बदला" दो की मौत, परिजन सदमे मे...

वाराणसी/जौनपुर: नाग नागिन वाला किस्सा अभी तक फिल्म और कहानियों में देखने को मिलता था । लेकिन अब प्रत्यक्ष भी हो गया है । जौनपुर जिले के मड़ियाहूं तहसील के अंतर्गत आने वाले शाहपुर गांव में एक युवक द्वारा नाग को मारना भारी पड़ गया । उसके बाद नाग की नागिन ने बदला लेना शुरू किया और दो लोगों को काटा जिसके बाद दोनों की जान चली गई । जानकारी के अनुसार रमेश पुत्र राधेश्याम बेन बंसी ने घर में निकले नाग नागिन को देखा और उसे मारने के लिए लाठी डंडा उठा लिया । परिवार वालों के लाख मना करने के बाद भी उसने नाग को मारा और उसके कई टुकड़े कर दिए । किसी तरह नागीन अपनी जान बचाकर भाग गई थी लेकिन वह फिर लौटी बदला लेने के लिए और शनिवार को नागिन ने बदला लेते हुए जिस रमेश ने नाग को मारा था । उसे भोर में आकर डस लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई झाड़-फूंक कराने के बाद भी उसकी जान नहीं बची और उसके प्राण निकल गए। उसके बाद भी नागिन नहीं मानी और रमेश की भाभी मीरा पत्नी रमाशंकर को रविवार को डस लिया आनन-फानन में उसे मड़ियाहूं के सामुदायिक स्वास्थ्य जाया गया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । बता दें कि मीरा गर्भवती भी थी । इसके बाद से पूरा परिवार सहमा हुआ है और घर छोड़कर कहीं जाने की फिराक में है।
No comments:
Post a Comment