10/10/2018

PM मोदी के बनारस छोड़ने के पोस्टर पर भड़की भगवा सेना, पोस्टर वार में गुजरात के इस कांग्रेस विधायक को बताया रावण...


वाराणसी: पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में पोस्टर वार शुरू हो गयी है। 9 अक्टूबर को शहर में गुजराती पीएम नरेन्द्र मोदी के शहर छोडऩे के पोस्टर लगाये गये थे जिसके विरोध में बुधवार को भगवा सेना सड़क पर उतर गयी है। कचहरी के पास गुजरात के कांग्रेसी विधायक अल्पेश ठाकुर को रावण बताते हुए पोस्टर जारी किया गया है।

पोस्टर में लिखा है कि गुजरातियों से बैर नहीं है लेकिन अल्पेश ठाकुर तेरी खैर नहीं है। शहर में पोस्टर वार शुरू होने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के श्रीपति मिश्र ने कहा कि गुजरात में साजिश के तहत उत्तर भारतीयों पर हमले किये जा रहे हैं जिसके लिए कांग्रेसी विधायक अल्पेश ठाकुर जिम्मेदार है। लोकसभा चुनाव २०१९ को देखते हुए कांग्रेस अब इस स्तर पर आ गयी है कि निर्दोष लोगों पर हमले करवा कर अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहती है। श्रीपति मिश्र ने कहा कि उत्तर भारतीय व गुजरात के लोगों में किसी तरह का बैर नहीं है। बनारस में आराम से गुजरात व महाराष्ट्र के लोग रहते हैं उन्हें कभी किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है लेकिन गुजरात में जो हो रहा है वह सब कांग्रेस के इशारे पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस देश का माहौल खराब करना चाहती है। अल्पेश ठाकुर जैसे नेता सिर्फ हिंसा की राजनीति कर सकते हैं। एक तरफ तो अल्पेश ठाकुर बनारस में आकर लोगों से उनका समर्थन मांगते हैं तो दूसरी तरफ गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले कराते हैं। श्रीपति मिश्र ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कांग्रेसी विधायक अल्पेश ठाकुर उत्तर भारतीयों पर हमले बंद नहीं करते हैं तो हम लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

No comments:

Post a Comment