कुएं की गहराई लगभग 150 फुट बताई जा रही है
वाराणसी एक ही परिवार के तीन लोग है काशी नाथ राजभर( 55वर्ष)पहले कुदा जिसे बचाने क लिए पुत्र घुरे राजभर(30 वर्ष) कुदे फिर दोनो को बचाने के लिए पोता गोविंद राजभर (17 वर्ष )भी कुद गया और देखते देखते ही तीनो कुएं मे समां गए। इस वक्त मौके पर थाना जैतपुरा एसओ और पांडेयपुर चौकी इंचार्ज मय फोर्स के मुकेश तिवारी मौजूद हैं। एनडीआरएफ भी मौके पर है। तीनो की तलाश जारी है। जिसमे एक व्यक्ति(काशी नाथ राजभर) की डेडबाॅडी उपर तैरती हुई नजर आ रही है।जिसे निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम मशक्कत कर रही हैं ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment