11/21/2018

#वाराणसी: 10 साल से सेंट्रल जेल में बंद थे श्रीलंका के रहने वाले दो विदेशी, अब लौटेंगे अपने वतन


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी (शिवपुर)। सेंट्रल जेल से कोलंबो (श्रीलंका) निवासी दो कैदियों की बुधवार को 10 वर्ष की सजा काटने के बाद रिहाई हुई।

दरअसल मतरंगे विजय देवा श्रीसेना व बेलोधम चंद्रा को सन 2008 में बाराबंकी कोतवाली पुलिस ने नशीले पदार्थ के तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। 10 वर्ष की सजा मिलने के बाद 2010 में इन दोनों कैदियों को बाराबंकी जेल से सेंट्रल जेल भेजा गया। सजा पूरी होने के बाद बुधवार को दोनों कैदियों की रिहाई हुई।

जेल प्रशासन ने बाराबंकी की एलआईयू टीम को बुधवार को उन्हें सौपा। दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट से श्रीलंका के लिए रवाना किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment