जलालपुर --- क्षेत्र के ऊदपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगभग 10 बजे खाना बनाते समय आग लगने से दो गैस सिलेंडर फट गया । सिलेंडर फटने से कमरे का छत एवं दिवार टूट कर बिखर गया । प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि गैस पाईप फटने से आग लगी जब मुझे रसोईए द्वारा मालूम हुआ तो मैने तत्काल सभी बच्चों को क्लास से बाहर निकाल दिया और रसोईयां आग लगते ही आग आग चिल्लाते हुए बाहर निकल गयी । विद्यालय सभी लोग बाहर दूर जाकर खड़े होने से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी । खण्ड शिक्षा अधिकारी शशि कान्त श्रीवास्तव से जब पूछा कि क्या क्लास से सटा रसोईघर होना उचित है यहां पहले आफिस था फिर रसोईघर क्यों बना क्या उचित है तो जबाब में उन्होंने कहा कि यह सच है कि यहाँ रसोईघर नहीं होना चाहिए था । निश्चित ही बड़ी दुर्घटना हो सकती है । इस सम्बंध में जबाब लिया जाएगा और विभाग की तरफ से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी किया जाएगा । प्रधान प्रतिनिधि रमेशचन्द्र ने बताया कि आग लगते ही सबसे पहले 100 पुलिस को सूचना दिया गया और 100 नम्बर की दोनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी । पुलिस इंस्पेक्टर देवतानन्द सिंह ने बताया कि जैसे ही मुझे गैस से आग लगने की सूचना मिली मैने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया और लगभग एक घंटे के अन्दर फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गयी । फायर ब्रिगेड टीम के साथ मिलकर पुलिस बल ने आग पर काबू पा लिया । भगवान का शुक्र है कि दो सिलेंडर फटकर रूम की छत एवं दिवार को हवा में उड़ा दिए लेकिन किसी बच्चे या शिक्षक को कोई नुकसान नहीं हुआ है ।
11/22/2018
#दो सिलेंडर फटने से उड़ा विद्यालय का दिवार और छत ----
जलालपुर --- क्षेत्र के ऊदपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगभग 10 बजे खाना बनाते समय आग लगने से दो गैस सिलेंडर फट गया । सिलेंडर फटने से कमरे का छत एवं दिवार टूट कर बिखर गया । प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि गैस पाईप फटने से आग लगी जब मुझे रसोईए द्वारा मालूम हुआ तो मैने तत्काल सभी बच्चों को क्लास से बाहर निकाल दिया और रसोईयां आग लगते ही आग आग चिल्लाते हुए बाहर निकल गयी । विद्यालय सभी लोग बाहर दूर जाकर खड़े होने से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी । खण्ड शिक्षा अधिकारी शशि कान्त श्रीवास्तव से जब पूछा कि क्या क्लास से सटा रसोईघर होना उचित है यहां पहले आफिस था फिर रसोईघर क्यों बना क्या उचित है तो जबाब में उन्होंने कहा कि यह सच है कि यहाँ रसोईघर नहीं होना चाहिए था । निश्चित ही बड़ी दुर्घटना हो सकती है । इस सम्बंध में जबाब लिया जाएगा और विभाग की तरफ से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी किया जाएगा । प्रधान प्रतिनिधि रमेशचन्द्र ने बताया कि आग लगते ही सबसे पहले 100 पुलिस को सूचना दिया गया और 100 नम्बर की दोनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी । पुलिस इंस्पेक्टर देवतानन्द सिंह ने बताया कि जैसे ही मुझे गैस से आग लगने की सूचना मिली मैने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया और लगभग एक घंटे के अन्दर फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गयी । फायर ब्रिगेड टीम के साथ मिलकर पुलिस बल ने आग पर काबू पा लिया । भगवान का शुक्र है कि दो सिलेंडर फटकर रूम की छत एवं दिवार को हवा में उड़ा दिए लेकिन किसी बच्चे या शिक्षक को कोई नुकसान नहीं हुआ है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment