11/22/2018

#शिवलिंगों को गायब देख वही धरने पर बैठ गये।

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण योजना में तोड़े जा रहे पुराने मंदिरों को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द ने 25 नवम्बर से संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर में तीन दिवसीय धर्मसंसद बुलाई हैं। धर्मसंसद में भूमि पूजन और अन्य रस्मों को पूरा करने के बाद स्वामीश्री गुरूवार शाम काशी विश्वनाथ से सोमनाथ मंदिर काशी की यात्रा पर केदारघाट से पैदल ही शिष्यों और नागरिकों के साथ निकले। यात्रा के क्रम में जैसे ही स्वामी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के सुबोध विनायक मंदिर के पास पहुंचे। वहां प्राचीन मंदिर गोविन्देश्वर महादेव का मंदिर टूटा देख आक्रोशित हो गये। मंदिर के निरीक्षण के दौरान भगवान के लिंग सहित तीन शिवलिंगों को गायब देख वही धरने पर बैठ गये।  स्वामी श्री गायब मुर्तियों के दर्शन पर भी अड़ गये हैं। समाचार लिखे जाने तक कोई जिम्मेदार अफसर मौके पर नही पहुंचा था। स्वामीश्री के आरोप और धरना पर बैठने से धर्मप्राण लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं।

No comments:

Post a Comment