**************
रामनगरी के संतों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल को बुलंद करते हुए कहा कि 25 नवंबर को अयोध्या में होने वाली धर्मसभा में बड़ी संख्या में रामभक्तों के नगर में इकट्ठा होने से मुसलमान भाइयों को कोई खतरा नहीं है, जिन्हें खतरा लगता है वह हमारे आश्रम में आकर रुक सकते हैं, उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
अयोध्या नगर निगम के महापौर ने कहा है कि विराट धर्मसभा का आयोजन लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण ढंग से होगा। उधर, बाबरी के मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी द्वारा सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका जताए जाने पर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनकी सुरक्षा में अब चार गनर व एक दरोगा तैनात किया गया है।...
No comments:
Post a Comment