**************
नवम्बर में चल रहा है यातायात माह, सूबे के मुखिया के सामने ही नहीं हुआ कानून का पालन
वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से हरी झंडी दिखा कर बीजेपी की कमल संदेश बाइक यात्रा को रवाना किया है। सीएम योगी व पुलिस प्रशासन के सामने ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिना हेलमेट पहने बाइक चला कर कानून की धज्जिया उड़ायी है। सूबे के मुख्यमंत्री के सामने ही कानून का अनुपालन नहीं हुआ है जबकि नवम्बर में यातायात माह चलाया जाता है और हेलमेट नहीं पहनने वाले आम लोगों का चालान काटा जा रहा है।
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वद्यिालय से सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमल संदेश बाइक यात्रा को रवाना किया है। सीएम योगी के खुद बाइक की सवारी करने की संभावना कम है। कार्यक्रम स्थल में बीजेपी कार्यकर्ता डटे हुए थे और जमकर नारेबाजी हो रही थी। जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे इसके बाद भी किसी ने बिना हेलमेट पहने बीजेपी कार्यकर्ताओं के बाइक चलाने पर कोई कार्रवाई नहीं की। मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा हुआ था इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों ने भी चुप्पी साधी हुई है।
सीएम योगी ने कहा कि विकास योजनाओं से काशी की अलग पहचान बन गयी है..
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाइक रैली को रवाना करने से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। सीएम योगी ने कहा कि काशी की अपनी एक पहचान है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने यहां पर विकास की गंगा बहा दी है जिसके बाद विकास को लेकर भी काशी की अलग पहचान हो चुकी है। सीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि अभी तक वंचित रह गये लोगों को योजनाओं का लाभ बताने के साथ लाभार्थियों को पार्टी के साथ जोड़ा जाये।
No comments:
Post a Comment