सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी। वाराणसी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर गोदौलिया क्षेत्र में उमड़ा जनसैलाब मरहब्बा सरकार का दामन न छोड़ेंगे के नारों से गूंज उठा इलाका कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला जुलूस जो मदनपुरा गोदौलिया मैदागिन कबीरचौरा होते हुए बेनियाबाग पहुचकर सभा मे तब्दील हो जायेगी।
धर्म के भेद भाव से ऊपर उठकर वाराणसी के मुस्लिम समुदाय ने बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ भारत के झंडे को लहराते हुए बारावफात का पर्व मनाया। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जब ये नजारा देखा गया तो लोगों में अलग ही हर्षो उल्लास देखे को मिला और यदि देश का हर नागरिक जातीय भेद भाव से ऊपर उठकर देश के प्रति सम्मान की भावना को इसी तरह से प्रस्तुत करे तो भारत देश की महत्ता सभी देशो के सामने एकमिशाल के रूप में प्रस्तुत हो।
No comments:
Post a Comment