11/20/2018

वाराणसी: अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर पर आग लगने से 2 लोग फंसे, 1 की मौत...


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: महमूरगंज इलाके के विराट एश्वर्या अपार्टमेंट में मंगलवार शाम आग लग गई. आग लगने की वजह से फ्लैट में मौजूद 14 साल का लड़का और उसकी बहन अंदर ही फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. बच्चों को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बेटे की मौत हो गई.

दरअसल महमूरगंज इलाके के विराट एश्वर्या अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर पर मौजूद संजीव कोल्हान के फ्लैट में आग लग गई. आग लगने के बाद फ्लैट में मौजूद उनका बड़ा बेटा ध्रुव तुलस्यान और बेटी दोनों फंस गए. आग इतनी भयंकर थी कि अंदर पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान नहीं पहुंच पा रहे थे.

काफी मशक्कत के बाद आग को कंट्रोल करके फायर ब्रिगेड के जवान अंदर घुसे तो अंदर फंसे दोनों बेहोश पड़े थे. बड़े बेटे ध्रुव की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि संजीव एक मसाला कंपनी के ओनर हैं. फ्लैट में संजीव का एक पालतू कुत्ता भी फंसा था उसकी भी मौत हो गई. 

No comments:

Post a Comment