सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: इस समय राम मंदिर निर्माण को लेकर पुरे देश में चर्चा हो रही।जिसको लेकर देश के संत समाज में 25 नवंबर को अयोध्या में रैली का आयोजन कर रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीएचयू ने ‘चलो अयोध्या ‘ कार्यक्रम के लिए महिला महाविद्यालय से रविदास गेट तक ‘पदयात्रा’का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र नेता समीर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपने स्थापना काल से ही छात्रहित, समाज हित ,राष्ट्रहित को सर्वोपरी मान कर कार्य करती आयी है।
आज प्रश्न पुनः राष्ट्र के एकता एवम् अखंडता का है राष्ट्र पर हुए हमले और उन हमलावरों की गुलामी की दासता ख़तम करने की है।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर राम लला का भव्य मंदिर बने यह पूरे विश्व की मांग है आज 27 वर्षों से टाट के भवन में विराजमान रामलाला अपने भक्तों के पौरुष के पुनर्जागरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
देश के विधान ,निशान, प्रधान में आस्था रखने वाले हम, हमारी भावना से जुड़ी रामलाला की जन्मभूमि जिसकी पुनर्प्रतिष्ठा के लिए 75 युद्ध में लगभग 4 लाख से अधिक हमारे पूर्वजों का बलिदान हुआ है देश के कर्णधारों को इसका सम्मान करना चाहिए।
पदयात्रा को संबोधित करते हुए ई मीडिया प्रमुख शुभम तिवारी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम इस देश की विरासत हैं जिनके जीवन से प्रेरणा लेकर हर प्रकार कीसामाजिक समस्या का समाधान हो सकता है किन्तु यह शर्म का विषय है कि जन्मभूमि पर ही राम का मंदिर नहीं बन पा रहा है।
इसी क्रम छात्रों को स़बोधित करते हुए अधोक्षज पांडेय ने कहा कि भगवान राम राष्ट्र की चेतना के केंद्र हैं एवम् देश के करोड़ों हिन्दुओं के आस्था के केंद्र भी हैं शीघ्र से शीघ्र राम मंदिर निर्माण होना चाहिए।
वही सामाजिक विज्ञान संकाय के उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि रामलला टेंट में वर्षों से विराजमान हैं ,अब बस मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।
इस अवसर पर समीर, अमित ,सचिन उनियाल,अनुराग प्रताप सिंह,कार्तिकेय,,उमंग नवीन,अभिषेक मिश्रा,शिवम द्विवेदी,आशुतोष राय, शुभम पोद्दार,पवन सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment