11/20/2018

#वाराणसी के पॉपुलर हॉस्पिटल में घरवालों का हंगामा, लगाया आरोप करना था पथरी का ऑपरेशन निकाल ली जान, पुलिस ने संभाली स्थिति


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी। भेलुपुर थाना क्षेत्र के ककरमत्ता स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल में युवती की मौत से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मंडुआडीह निवासिनी राजमा बानो की बेटी पिंकी खान (26 वर्ष) की मौत हो जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा।

पिंकी खान पत्नी रिंकू खान मंडुआडीह चौराहे के समीप रहने वाली थी। मंगलवार को दर्जनों की संख्या में महिलाएं और पुरुष अपराह्न में हॉस्पिटल में पहुं करच लापरवाही का आरोप लगाने के बाद हंगामा करने लगे।

 मृतका की मां राजमा बानो का आरोप था कि मेरी लड़की पिंकी को पथरी थी। इस हॉस्पिटल में इलाज के लिए उसे एडमिट किया। उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बच्ची का गलत ऑपरेशन करने के बाद जब उसकी हालत खराब हो गयी तो हॉस्पिटल प्रबंधन ने पिंकी को पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।

परिजन उसे लेकर हैदराबाद चले गए। जहां पिंकी की गत शनिवार को मौत हो गयी। सूचना पर भेलूपुर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को समझाने का प्रयास किया तो परिजनों ने नारेबाजी करते हुए कुछ देर के लिए ककरमत्ता रोड पर चक्काजाम कर दिया।

इस संबंध में इंस्पेक्टर भेलूपुर प्रवीण कुमार ने बताया कि हंगामा कर रहे घर वालों को समझा बुझाकर पुलिस ने शांत करा दिया है। दोनों पक्षों ने अपनी बात एक दूसरे के सामने रखी है। फिलहाल दोनों ओर से किसी ने भी थाने पर तहरीर नहीं दिया है।

No comments:

Post a Comment