11/20/2018

#वाराणसी का माहौल खराब करने वालों पर SSP सख्त, 1 हिरासत में, जारी किया था विवादित पोस्टर


सरफ़राज़ अहमद
*************
वाराणसी: पिछले कुछ महीनों से वाराणसी में आपत्तिजनक पोस्टर जारी कर के कुछ संगठनों द्वारा सम्प्रदाय व समूह विशेष को टारगेट किये जाने के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। एक बार फिर शहर में एक धार्मिक स्थल को लेकर विवादित पोस्टर चिपका के बनारस की गंगाजमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें हुई हैं। मामला सामने आने के बाद वाराणसी पुलिस एक्शन में आ गयी है।

हाल ही में बनारस में पीढ़ियों से रह रहे गुजरातियों के खिलाफ वैमनस्यता भरे पोस्टर चिपकाए गए थे। वहीं अब एक सम्प्रदाय विशेष के इबादतगाह को लेकर फिर से विवादित पोस्टर जारी किए गए हैं।

मंगलवार की सुबह कैंट थानाक्षेत्र के महावीर मंदिर इलाके में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवादित पोस्टर चिपके मिले। इस पोस्टर में रेड ज़ोन की फोटो भी लगाई गई है। सुबह जब लोगों ने पोस्टर देखा तो हड़कम्प मच गया। कुछ लोगों ने पोस्टर की फोटो खींचकर उसे वायरल करना शुरू कर दिया, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया।

इस सूचना पर एसएसपी वाराणसी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी ने सख्त क़दम उठाते हुए शिव सेना के अजय चौबे को कैंट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कराया है।

एसएसपी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी ने बताया कि हम किसी को भी शहर का माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। एक मामला आया है, जहां कैंट थानाक्षेत्र के महावीर मंदिर इलाके में आपत्तिजनक पोस्टर लगाने की बात सामने आयी थी। इसकी जांच के बाद चिह्नित लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है, साथ ही मुकदमा भी पंजीकृत किया जा रहा है।

एसएसपी ने बताया कि यह भावना भड़काकर माहौल खराब करने का मामला है, इसलिए प्रभावी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment