11/03/2018

वाराणसी: टायर के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखो का सामान जलकर खाक, रहा अफरा-तफरी का महौल...


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: कबीरचौरा पर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के बगल में स्थित पंजाब साईकिल स्टोर के साईकिल – रिक्शा टायर के गोदाम में आग लग गयी। देखते – देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर सर्विस के इमरजेंसी नंबर पर दी। आग की विकरालता को देखते हुए पहले तीन और बाद में दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गयी।

टायर का गोदाम होने की वजह से आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। क्षेत्रीय लोगों की माने तो इस गोदाम के बाहर का हिस्सा नशेबाजों का अड्डा बन गया है और आज उसी वजह से आग लगी है।

कबीरचौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय के बगल में और आयुर्वेदिक अस्पताल की दीवार से लगे हुए पंजाब साईकिल स्टोर के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दूकान सिगरा निवासी तरुण कुमार की है और इसमें आज सुबह धुंआ उठता दिखाई दिया तो हमने फायर सर्विस और पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

स्थानीय लोगों के अनुसार इस गोदाम में हर वर्ष आग लगती है। यह इंश्योरेंस का मामला भी हो सकता है साथ ही इस दूकान के अगल बगल नशेड़ियों का जमावड़ा होता है वो भी ऐसा कर सकते हैं।

वहीं फायर फाइटर ने बताया कि आग टायर में लगी है इसलिए काफी विकराल है। हम इसे बुझाने की धुंआ बहुत है इसलिए अभी तक हमें ओरिजन ऑफ़ फायर नहीं मिला है हम अगले आधे घंटे में आग पर काबू पा लेंगे। फिलहाल खबर लिखे जाने तक दूकान का मालिक मौके पर नहीं पहुंचा था और फायर की सात गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगी हुई थी। कबीरचौरा आयुर्वेदिक अस्पताल की दीवार काटकर फायर सर्विस आग तक पहुँचने की कोशिश में लगी हुई थी।

No comments:

Post a Comment