11/03/2018

मोदी की काशी में जाम के फंसी फ़िल्म अभिनेत्री "करिश्मा कपूर", "मीडिया" से बोलीं यह तो हर शहर में लगता हैं, #Meetoo पर दिया समर्थन..


रिपोर्ट: हृषिता वाधवानी
*******************
वाराणसी। अंदाज अपना-अपना, बीबी न.1, बॉम्बे टाकीज, अनाड़ी, जानवर व राजा हिंदुस्तानी जैसी पचासों हिट फिल्मों में अपनी जलवा बिखर फ़िल्म जगत की लोलो उर्फ करिश्मा कपूर शनिवार को बनारस पहुंची और काशी नगरी की जमकर तारीफ की। फ़िल्म अभिनेत्री करिश्मा बनारस के रथयात्रा स्थित एक डायमंड शोरूम का उद्धघाटन करने आई थी।

उनके आने की सूचना मिलते ही उनकी एक झलक पाने को समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। तो फ़िल्म अभिनेत्री ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। उसके बाद करिश्मा कपुर ने शो रूम का उद्धघाटन किया। और फिर मीडिया से वार्ता की।

मी टू को समर्थन

मी टू के मुद्दे पर करिश्मा कपूर ने कहा कि मैं वीमेन पॉवर के समर्थन हूं। उन्होंने कहा जो हमारा वर्क प्लेस हो जो काम करने का माहौल हैं। वो वेरी सेफ प्लेस में होना चाहिए। हर जगह महिलाओ के लिए सुरक्षित होनी चाहिए। इसलिए मैं इसका समर्थन और रिसपेक्ट करती हूं।

2019 सरप्राइज होगा

करिश्मा से जब यह सवाल किया गया कि एक लंबे अरसे हो गए आपको पर्दे पर देखे हुए तो उसपर उन्होंने कहा कि आगे मैंने लाइफ में इसपर कोई प्लान नही किया हैं। जो हुआ वो हुआ। वर्तमान में मेरी फैमिली मेरे लिए इम्पोर्टेन्ट हैं। इसलिए मैंने थोड़ा ब्रेक लिया था। आगे काम करूंगी या नही यह 2019 में सरप्राइज होगा।

जाम तो हर शहर में लगता हैं

फ़िल्म अभिनेत्री लोलो अपने कार्यक्रम में समय से एक घण्टा लेट पहुंची। जिसका वजह जाम था। दरअसल शोरूम उद्धघाटन के लिए आते वक्त करिश्मा का काफिला मलदहिया मार्ग पर जाम में फंस गया था। कार्यक्रम स्थल पर जब उनसे इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हा जाम में तो फंसी मैं पर कोई बात जाम तो हर सिटी में होता हैं। काशी आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। अगर मुझे मौका मिला तो काशी के घाट व बनारस जरूर देखूंगी।

No comments:

Post a Comment