11/03/2018

बनारसी चुटकी: "करिश्मा के करिश्मा" में दीवाने हुए दरोगाजी, लेने लगे सेल्फी...


रिपोर्ट: हृषिता वाधवानी
*******************
वाराणसीः अपनी हसीन अदाओं से फिल्मी जगत में धूम मचाने वाली करिश्मा कपूर आज वाराणसी पहुंची. वाराणसी भ्रमण के दौरान सुरक्षा में लगाए गए सिगरा थाना क्षेत्र के सोनिया चौकी इंचार्ज अरुण सिंह ड्यूटी छोड़कर सेल्फी लेते दिखाई दिए और मीडिया के कैमरे में कैद हो गए.

एक निजी कार्यक्रम में वाराणसी पहुंची करिश्मा कपूर को देख कर सोनिया चौकी इंचार्ज एके सिंह उनके कायल हो गए. इसके बाद जो हुआ वह सबको हैरान कर देने वाला वाक्या था. दरोगा जी सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी ड्यूटी को भूल गए उन्हें इतना भी याद नहीं रहा कि वह सेलिब्रिटी की सुरक्षा में वहां तैनात किए गए हैं.

अपनी मनपसंद सेलिब्रिटी को सामने देख हर कोई सेल्फी लेने में मशगूल था यह देख दरोगा जी भी सेल्फी लेने लगे और मीडिया के कैमरे में कैद हो गए. यह घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

No comments:

Post a Comment