11/28/2018

#वाराणसी पहुंची टीवी ऐक्ट्रेस "निधि उत्तम" कहा मुंबई की तरह है वाराणसी का जाम...


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: कुछ दिनों पहले वाराणसी के जाम में जहां बॉलीवुड की अदाकारा करिश्मा कपूर जाम से परेशान दिखी तो वहीँ बुधवार को वाराणसी में एक कार्यक्रम में जज की भूमिका निभाने पहुंची टीवी ऐक्ट्रेस निधि उत्तम ने बनारस के जाम की तुलना मुंबई से की और कहा कि यहां का जाम भी मुंबई की तरह रेंगता है।

पहली बार वाराणसी आयी निधि उत्तम ने कहा कि वाकई खूबसूरत शहर है वाराणसी। उगते हुए सूरज को गंगा तट पर से देखना एक अद्भुत अनुभूति थी।

रियाल लाइफ में कराटे ब्लैक बेल्ट होल्डर टीवी ऐक्ट्रेस निधि उत्तम भी बुधवार को बनारस के जाम से दो चार हुई और उन्होंने हलके फुल्के अंदाज़ में कहा कि बनारस का जाम भी मुंबई की तरह रेंगता हुआ है। वहीं उन्होंने बनारस के घाटों, यहाँ से उगते हुए सूरज के नज़ारे और बनारसियों की दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यहां से बनारसी साडी की मार्केटिंग करके दिल खुश हो गया। उन्होंनेकहा कि ये सब उनके जीवन के सबसे यादगार पल हैं।

पर्सनल लाइफ की बातों को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि यह रिश्ता क्या कहलाता है से लगायत पांच सीरियलों में काम कर चुकी हूं। हर एक सीरियल में अलग-अलग रोल अदा करना पड़ता है। कैमरे के सामने के जीवन व रियल लाइफ में बड़ा अंतर है।बताया कि यह रिश्ता क्या कहलाता है में मैं नंदिनी के नाम से रोल अदा कर रही हूं जो दिव्यांग है।

No comments:

Post a Comment