11/29/2018

#वाराणसी: बीएचयू के नर्सिंग के छात्रों ने दिया धरना, चीफ प्रॉक्टर ने छात्रों के साथ किया दुर्व्यवहार


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी। एक बार फिर BHU सुर्ख़ियों में आ गया है। जहाँ छात्र -छात्राओं द्वारा BHU गेट के समीप प्रदर्शन किया गया। मामला नर्सिंग की डिग्री का है। छात्र- छात्राओं का आरोप है कि डिग्री की मान्यता नहीं होने के बावजूद भी नर्सिंग की पढ़ाई कराई गयी है। BHU चीफ प्रॉक्टर रॉयना सिंह ने हंगामा कर रहे छात्रों के साथ गुंडई करने लगी। जिसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।

धरना दे रही छात्रओं को समझने पहुंची चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह ने बात ना मानने पर उन्हें घसीटना शुरू कर दिया। इसके बाद शिक्षकों ने भी वहां खड़े नर्सिंग के छात्रों से दुर्व्यवहार करना शुरू किया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय गेट से शीरगोवर्धन जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया। पहले भी चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह की दबंगई के कारण विश्वविद्यालय में अराजकता फैली थी और जमकर आगजनी की गई थी। बावजूद इसके चीफ प्रॉक्टर अपनी हरकतों से बाज नही आ रही। आपको बता दें कि इसमें सत्र 2015, 2016 व 2017 बैच के छात्र-छात्राओं की डिग्री ही मान्य नहीं हो रही है। इस समस्या को पहले भी वे कई बार अधिकारियों से बयां कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि बीएचयू का नर्सिंग कालेज पहले इंडियन नर्सिंग काउंसिल की ओ से संचालित हो रहा था। अब स्टेट मेडिकल फैकल्टी इसको देख रही है, लेकिन प्रशासन ने इसमें रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया है। इसके कारण प्रदेश सरकार की सूची में बीएचयू का नर्सिंग कालेज ही नहीं है। इसके कारण पास होने के बाद भी यहां की छात्राओं की डिग्री कही मान्य नहीं होगी। इसकी वजह से करीब 300 छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में आ गया है।

No comments:

Post a Comment