सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी : कचहरी परिसर में चौकी हटाए जाने के विरोध में वकीलों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही एसीएम चतुर्थ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। मामला यहीं नहीं थमा वकीलों ने एसीएम चतुर्थ के कार्यालय में जाकर तोड़-फोड़ की और फाइलों को उठा कर बाहर फेंका। देखते ही देखते पूरा कचहरी परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
आपको बता दें कि कचहरी परिसर में चौकी हटाये जाने के विरोध में सारे वकीलों ने लामबंद होकर हंगामा किया, साथ ही जमकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। जाने कब से कचहरी परिसर में वकीलों की चौकियां थी जहां से सारे वकील अपना काम किया करते थे। मगर वहीं एसीएम चतुर्थ ने उन चौकियों को वहां से हटवा दिया। जिसके बाद सारे वकीलों ने इस बात पर जमकर बवाल किया। किसी तरह की अनहोनी की आशंका को देखते हुए तुरंत ही कचहरी में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। देखते-देखते पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
वहीं एसीएम चतुर्थ के कार्यालयों में वकीलों ने की तोड़ फोड़ करते हुए वहां पर रखी फाइलों को उठाकर फेंक दिया। साथ ही एसीएम चतुर्थ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाएं। वहां मौजूद सभी वकीलों की मांग है कि एसीएम चतुर्थ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाये।
No comments:
Post a Comment