11/19/2018

#वाराणसी: इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगी आग, एक सोची समझी साजिश: एयरपोर्ट अधिकारी..


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: बाबतपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के काउंटर में आग लगने का कारण किसी की सोची समझी साजिश बताया जा रहा है. शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट कही जाने वाली इस हरकत को अब जांच के बाद किसी की जानबूझकर की गई साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

वाराणसी में बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल भवन में एयर इंडिया काउंटर में आग लगने से हड़कंप मच गया था. एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल कुमार राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि शॉर्ट सर्किट मानकर जांच शुरू की गई थी. बाद में यह बात निकलकर सामने आई है कि यह सब कुछ जानबूझकर किया गया था. जांच शुरू कर दी गई है और इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जा रहा है.

एके राय के मुताबिक सुबह 7:45 बजे आग की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई थी करीब 8:25 के आप पर काबू पा लिया गया था. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा है की लोगों को तुरंत वहां से निकाल दिया गया था, इसलिए किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं है. एयर इंडिया के दो कंप्यूटर और एक प्रिंटर बुरी तरीके से जलकर राख हो चुके हैं. सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर जल्दी इस बात को पता चल जाएगा.

इस मामले में एक आरोपी कृष्ण मोहन मिश्रा को गिरफ्तारी किया गया है. कृष्ण मोहन रघुनाथपुर बाबतपुर का रहने वाला है. कृष्ण मोहन पहले एयर इंडिया में ही काम करता था. इसके बाद से ही कंपनी से उसकी अनबन चल रही थी. एसओ फूलपुर का कहना है कि शुरुआती कार्रवाई की जा रही है. कृष्ण मोहन से फूलपुर थाने में पूछताछ कर रही है.

No comments:

Post a Comment