सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी : देश में इन दिनों राम जन्मभूमि और राम मंदिर का मुद्दा फिर से गर्माया है. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद 25 नवंबर को अयोध्या में एक जनसभा करने जा रही है. इसमें संत समाज कोई बड़ा निर्णय ले सकता है. वहीं काशी में विश्व हिंदू परिषद ने बाइक रैली के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया और अयोध्या चलो का नारा दिया.
विश्व हिंदू परिषद के बाइक रैली में संघ के लोग भी शामिल हुए और जय श्रीराम जैसे गगनभेदी नारों के साथ शहर के विभिन्न स्थानों में घूमते हुए 25 नवंबर को अयोध्या चलो का नारा दिया. कार्यकर्ताओं ने रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे जैसे नारे दिए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अयोध्या में होने वाले सभा में लगभग एक लाख लोग शामिल होंगे.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता गौरव प्रकाश ने बताया कि 25 नवंबर 2018 के दिन विश्व हिंदू परिषद ने चलो अयोध्या का आवाहन किया गया है. जन जागरण के लिए वे लोग पूरे शहर में आज बाइक रैली निकाले हैं. लगभग एक लाख लोग 25 नवंबर को अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा कि बाइक रैली के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं, जिन लोगों तक बात नहीं गई है और काशी से ही इस बार राम मंदिर का भव्य निर्माण होगा.
No comments:
Post a Comment