सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी/लखनऊ। अमृतसर में हुये आतंकी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने ICN NEWS को बताया कि हमले के बाद यूपी में अलर्ट जारी घोषित कर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
बताया कि अमृतसर के निरंकारी भवन में आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। ट जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और दस लोग घायल हुए हैं। इस घटना को लेकर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों व प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सतर्क दृष्टि रखने तथा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कहा कि अंतर्राज्यीय सीमाओं जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में संघन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रदेश में कोई अप्रिय घटना न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे। कहा कि जाकिर मूसा के उत्तर प्रदेश में होने की संभावना है। 4 से 5 लोगों के देखे जाने की बात कही जा रही है, पंजाब प्रांत से मूवमेंट होने की सूचना पर वेस्टर्न यूपी बार्डर सील कर चेकिंग किया जा रहा है। संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई के निर्देश हैं। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
No comments:
Post a Comment