11/16/2018

#CM योगी शनिवार को फिर आ रहे काशी, बाइक पर बैठकर करेंगे कमल संदेश यात्रा की अगुवाई, इसलिए किया गया आयोजन...


सरफ़राज़ अहमद
*************
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ बाइक पर बैठकर कमल संदेश यात्रा की अगुवाई करेंगे। बीजेपी ने प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिये कमल संदेश बाइक रैली निकालने का निर्णय लिया है। इसके तहत 17 नवंबर को मुख्यमंत्री काशी पहुंच रहे हैं। बाइक रैली में हर बूथ से कम से कम पांच बाइक निकाली जायेगी। इन पर 10 कार्यकर्ता सवार होंगे। इस रैली में संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायक, सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी बाइक पर सवार रहेंगे। वाराणसी संसदीय क्षेत्र में कुल 2920 बूथों से बाइक सवार कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों से निकलेंगे। ये कार्यकर्ता संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। जहां से यह बाइक रैली लहुराबीर, मलदहिया, गुलाब बाग, सिगरा,भारत माता मंदिर, मलदहिया, नदेसर होते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगी।

काशी क्षेत्र के सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में बाइक संदेश रैली निकाली जायेगी। चंदौली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय, फूलपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मिर्जापुर में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. शिवनाथ यादव, गाजीपुर में प्रदेश मंत्री कौशलेंद्र सिंह, जौनपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एम एलसी लक्ष्मण आचार्य, मछली शहर में काशी क्षेत्र के संगठन महामंत्री रत्नाकर, भदोही में प्रदेश मंत्री संजय राय, राबर्ट्सगंज में क्षेत्र उपाध्यक्ष विद्या सागर राय रैली की अगुवाई करेंगे।

No comments:

Post a Comment