**************
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह तकरीबन 10: 31 बजे बाबतपुर स्थित लालबहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। विशेष विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचे पीएम मोदी 10:45 पर रवाना हो गए। वह सेना के हेलीकॉप्टर से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चुनावी रैली को संबोधित करने निकल गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर गुरुवार को पुलिस लाइन से बाबतपुर एयरपोर्ट तक फ्लीट रिहर्सल किया गया था।
एयरपोर्ट के अंदर और बाहर तलाशी अभियान चलाया गया था। एयरपोर्ट पर पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपीजी के अलावा एक एसपी के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ ही सीआईएसएफ तैनात थी। इस दौरान पार्टी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment