सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: छह दिसंबर को काशी सहित यूपी के सभी जिलों में अलर्ट घोषित है। गृह विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी रिपोर्ट में सभी जिलों के डीएम व एसएसपी को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर चल रहे भड़काऊ संदेश को लेकर गृह विभाग से लेकर यूपी गवर्नमेंट तक ने गंभीर है। भड़काऊ संदेश पोस्ट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर लगातार चल रहे धर्मसभा सहित अन्य बैठकों-प्रदर्शन व बयानबाजी से बने माहौल को लेकर छह दिसंबर को इस बार खास सतर्कता बरती जा रही है।
एक वर्ग इस दिन काला दिवस तो दूसरा वर्ग शौर्य दिवस के रूप में मनाता है। काशी को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
कुछ दिन पहले शिवसेना के एक नेता ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया था। दूसरी तरफ विहिप, बजरंग दल सहित कई हिंदूवादी संगठनों ने इस दफा छह दिसंबर को लाटभैरव में विशेष आयोजन करने की घोषणा की है। हिंदूवादी संगठनों की घोषणा के बाद से ही खुफिया तंत्र के कान खड़े हो गए हैं। कुल मिलाकर छह दिसंबर को किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सरकार अलर्ट है।सोशल मीडिया पर विभाग की खास नजर बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment