सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में लगातार चल रहे धरना प्रदर्शन में चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह के व्यहवहार को लेकर छात्र आंदोलित हैं। इधर रोयना सिंह ने इसी दौरान नर्सिंग की छात्राओं पर थप्पड़ चलाकर एक नए मुद्दे को जन्म दे दिया।
लगातार चल रहे प्रदर्शन के बीच जहां सोमवार को विश्विद्यालय गेट पर छात्रों ने कुलपति के लापता होने के पोस्टर लगाए थे तो वहीं मंगलवार को छात्रों का हुजूम ने चीफ प्रॉक्टर को हटाने के लिए मालवीय गेट से रविदास गेट तक कैंडिल मार्च निकाला।
इस दौरान एक छात्र ने बताया कि चीफ प्रॉक्टर हमेशा तानाशाही रवैया इख्तियार करती हैं छात्रों के साथ। लड़कियों के आंदोलन के बाद एक महिलाको पहली बार बीएचयू का प्रॉक्टर नियुक्त किया गया था कि वो छात्राओं का दर्द समझेगी पर उन्होंने छात्राओं पर ही थप्पड़ चला दिया जिससे उसका कान का पर्दा फट गया।
चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह को अपने पद पर बने रहने से विश्वविद्यालय में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। उन्हें हटाने के लिए आज हम लोगों ने कैंडिल मार्च निकालकर कुलपति से गुहार लगायी है।
No comments:
Post a Comment