12/04/2018

वाराणसी: सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय : नामांकन के दौरान बवाल, छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े..


सरफ़राज़ अहमद
**************

वाराणसी: सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गये। जमकर मारपीट हुई।

नामांकन जुलूस से पहले छात्रावास के पास छात्र नेता अपने-अपने समर्थकों के मौजूद थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के समर्थक आपस मे भीड़ गए।

बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। लात-घूसें व ईंट-पत्थर चले। इस दौरान परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवी छात्रों को भगाते हुए मामला शांत किया। फिलहाल केंद्रीय कार्यालय के पास पुलिस की तैनाती कर दी गई।

नामांकन प्रक्रिया पूरी..

आज नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई। आठ दिसंबर को दोपहर दो बजे के बाद वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन, नौ दिसंबर को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन वापसी और इसके बाद शाम चार बजे के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा। इसी दिन मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment