12/03/2018

#बुलंदशहर हिंसा : बाेले ADG आनंद कुमार वारदात कैसे हुई SIT जांच से स्पष्ट होगी स्थिति, बवाल में इंस्पेक्टर सहित दो की गई थी जान....


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी/लखनऊ/ बुलंदशहर। पशु कटान को लेकर हुए बवाल में कोतवाली प्रभारी स्याना सुबोध कुमार सिंह की माैत हाे गई। इस मामले पर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि सुबोध कुमार सिंह गुस्साए ग्रामीणाें काे समझाने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीण उनसे उलझ गए। देखते देखते ग्रामीण इतने भड़क गए कि पुलिसकर्मियाें पर ही पथराव करने लगे।

इस दाैरान इंस्पेक्टर सुबाेध कुमार सिंह काे उपद्रवियाें ने गाेली मार दी। जिन्हें इलाज के लिए बुलंदशहर अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी माैत हाे गई। एडीजी एलआे आनंद के मुताबिक घटना स्थल पर तीन गांव के लाेग माैजूद थे। इंस्पेक्टर की माैत की जांच के लिए टीम गठित की गई है जाे मामले की रिपाेर्ट 24 घंटे में देगी।

रिपाेर्ट के आधार पर उपद्रवियाें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थिति से निपटने के लिए माैके पर भारी पुलिस फाेर्स तैनात कर दी गई है। वहीं भीड़ काे उकसाने वाले तत्वाें की जांच हाे रही है। बवाल में सीओ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए हैं।

सुलगते सवाल..

:- पुलिस की गाड़ी सड़क छोड़ खेत में क्यों खड़ी थी ?

:- जब हमलावर वीडियो क्लिप बना रहे थे तब फोर्स कहां थी ?

:- कोतवाली प्रभारी स्याना सुबोध कुमार सिंह को ही क्यों टारगेट किया गया ?

:- इंस्पेक्टर पर जब हमला हुआ उस वक्त फोर्स कहां थी ?

:- हमले के वक्त इंस्पेक्टर को अकेले क्यों छोड़ा गया ?

घटनाक्रम पर एक नजर..

बुलंदशहर में पशु कटान को लेकर जमकर बवाल हुआ है। गुस्साए हिंदू संगठनों के लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान हुई फायरिंग में कोतवाली प्रभारी स्याना सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई।

चक्का जाम कर शुरू किया हंगामा..

स्याना क्षेत्र के महाव गांव में सुबह एक खेत में मवेशी के अवशेष मिले थे। आक्रोशित ग्रामीणों का साथ देने कुछ हिन्दू संगठन आगे आ गए। गुस्साई भीड़ ने अवशेषों को ट्रैक्टर ट्रॉली में भर कर स्याना बुलंदशहर राजमार्ग पर स्थित चिंगरावठी पुलिस चौकी के पास जाम लगा दिया। आक्रोशित भीड़ तस्करों के गिरफ्तार की मांग कर रही थी।

पुलिस चौकी में तोड़फोड़, आगजनी..

पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ ने पुलिस चौकी में तोडफोड़ की और चौकी का सामान बाहर निकाल कर आग के हवाले कर दिया। गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में फायरिंग की, जिससे आक्रोशित भीड़ ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया। इस हमले में स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिस अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

छात्र की भी मौत..

घटना में एक ग्रामीण सुमित नामक छात्र की भी गोली लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सुमित बीए सेकंड ईयर में पढ़ रहा था। उसकी इलाज के दौरान मेरठ में मौत हो गई है। बवाल के बाद आईजी मेरठ जोन घटनास्थल पर पहुंचे थे।

विपक्ष हमलावर, CM से मांगा इस्तीफा

बुलंदशहर बवाल पर विपक्ष ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है। सपा ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोकतंत्र पर भीड़ का हावी होना सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि बीजेपी सरकारों में भीड़तंत्र लोकतंत्र पर हावी हो रहा है। जिस सरकार में अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर का अभियान चलाया जा रहा हो वहां पुलिस वाले की हत्या भीड़ द्वारा किया जाना शर्मनाक और बेहद चिंताजनक है। कांग्रेस ने भी योगी सरकार को इस मसले पर घेरा है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। अगर योगी आदित्यनाथ सरकार नहीं चला पा रहे हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

No comments:

Post a Comment