12/03/2018

#बुलंदशहर हिंसा : इंस्पेक्टर व युवक की मौत पर CM योगी ने जताया दुख, ADG इंटेलीजेंस को 48 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश...


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी/लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हुई बुलंदशहर की घटना में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और चिंगरावठी गांव निवासी सुमित की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एडीजी इंटेलीजेंस एसबी शिरडकर को तत्काल मौके पर जाकर दो दिनों में जांच कर अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

उन्होंने जांच रिपोर्ट में वारदात के कारणों तथा दोषी व्यक्तियों का विवरण भी शामिल करने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा है कि जांच रिपोर्ट मिलते होते ही राज्य सरकार दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई तथा प्रभावितों को आर्थिक सहायता दिए जाने के संबंध में निर्णय लेगी।

इसके साथ ही उन्होंने जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को शांति-व्यवस्था बनाने के सख्त निर्देश भी दिए हैं।

No comments:

Post a Comment