12/03/2018

#ADG जेल के आदेश पर वाराणसी जिला जेल पहुंची टास्क फ़ोर्स, मचा हड़कंप...


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: रायबरेली जिला जेल से वायरल हुए कैदियों के शराब पिने के वीडियो के बाद शासन स्तर पर हड़कंप मच गया था। शासन स्तर से रायबरेली जेल के सभी प्रमुख अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के अन्य ज़िलों के जेलों में क्या चल रहा है इसकी जांच पड़ताल के लिए देर रात से आज सुबह तक प्रदेश के 5 जिला कारगारों में छापेमारी चली।

इसी क्रम में वाराणसी जिला कारगार में देर रात एडीजी जेल के आदेश पर डीआईजी जिला इलाहाबाद के नेतृत्व में टास्क फ़ोर्स ने छापेमारी की। इस छापेमारी में कई कैदियों के पास से टास्क फ़ोर्स को पैसे मिले जिसपर उन्होंने अपनी नाराज़गी दर्ज कराई।

लगातार दो जिला जेलों में कैदियों की अय्याशी और जेल से धमकी के वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार सख्त हुई है। एडीजी जेल के आदेशानुसार प्रदेश के 5 ज़िलों के जिला कारागार में अलग अलग परिक्षेत्र के जेल डीआईजी ने बिना जिला प्रशसन को सूचित किये हुए यह छापेमारी की।

डीआईजी इलाहाबाद बीआर वर्मा के नेतृत्व में वाराणसी जिला कारागार में छपेमारी देर रात शुरू हुई, जो लगभग तीन घंटे तक चली इस दौरान छापेमारी कर रही टास्क फ़ोर्स को कोई आपत्तिजनक चीज़ तो नहीं मिली, लेकिन कई कैदियों के पास से पैसे और शौचालय के पास से मोबाइल ज़रूर मिले। इस बात पर डीआईजी जेल बीआर वर्मा ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment