12/03/2018

#बुलंदशहर मे गोकशी के "शक" को लेकर भयंकर बवाल, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बेकाबू भीड़ ने इस्पेक्टर को मार डाला...


सरफ़राज़ अहमद
**************
बुलंदशहर में अवैध बुचड़ खाने को लेकर भारी बवाल हो गया है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के एक गांव में कुछ लोग अवैध बूचढ़खाने और गौकशी का विरोध कर रहे थे। जिसके बाज सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गुस्साए लोगों को समझाने की कोशिश की , लेकिन लोग और भड़क गए। खबर है की लोगों ने पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दी। इस दौरान देखते ही देखते भीड़ हिंसक हो गई, जिसके बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। लेकिन बेकाबू भीड़ पर इसका कोई असर नहीं हुआ और हिंसक झड़प में एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई।

भीड़ में से ही किसी ने पुलिस पर गोली चला दी। गोली सीधे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को लगी. अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर एटा जिले के रहने वाले थे।

घटना बुलंदशहर ज़िले के थानाक्षेत्र स्याना की चिंगरावटी पुलिस चौकी पर हुई।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी के शक में लोगों न जमकर हंगामा हुआ। यहां गुस्साए लोगों ने चिंगरावठी चौराहे पर हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्याना स्थित एक गांव के खेत में गोवंश मिलने बाद गुस्साए लोगों ने वहां जाम लगा दिया था। वहीं पुलिस जब म हटाने पहुंची तो भीड़ के साथ संघर्ष शुरू हो गया। ऐसे में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए गोली चला दी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद भीड़ आग बबूला हो गई और उसने चौकी पर हमला कर दिया।

इस दौरान भीड़ में मौजूद कुछ अराजकतत्वों ने पुलिस के एक वाहन में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान स्याना कोतवाली के प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं पथराव में एक इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

बुलंदशहर में इन दिनों अल्पसंख्यक समुदाय का इज्तेमा (धार्मिक सभा) भी चल रहा है, जहां लाखों लोगों के जुटने का अनुमान है। ऐसे में स्याना कोतवाली क्षेत्र स्थित चिंगरावठी इलाके की इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। वहीं हालात को काबू में रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बवाल के बाद मौके पर आईजी मेरठ जोन घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं।

No comments:

Post a Comment