सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: पांच राज्यों के चुनाव रुझान सामने आ चुके हैं। सभी जगह भारतीय जनता पार्टी को मिली असफलता के बाद अब कांग्रेसी खेमे में खुशी की लहर साफ देखी जा सकती है। वहीं वाराणसी में पूर्व सांसद प्रत्याशी और पूर्व विधायक अजय राय ने रुझानों में बीजेपी को मिली हार के लिये सीधे–सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।
2014 में नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी अजय राय ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा है कि मोदी सरकार की पूरी व्यवस्था फेल हो चुकी है। अजय राय के अनुसार ये जो परिणाम सामने आ रहे हैं वे केलव उन प्रदेशों के नहीं हैं जहां चुनाव हुए हैं, बल्कि पूरे देश में जो मोदी सरकार की योजनाएं हैं उनके खिलाफ ये मैंडेट है।
अपनी बातों को विस्तार देते हुए कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि नतीजे शिवराज सिंह,रमन सिंह और वसुंधरा राजे के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि ये मोदी जी के खिलाफ जनता का मत है।
अजय राय के अनुसार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जनता में बेहद गुस्सा है, आक्रोश है। प्रदेश के मुख्यमंत्रीगण तो साइड में है, सबसे बड़ी बात ये है कि जनता अब हिसाब मांग रही है।
बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं। इनमें राजस्थान में 200 सीटों के लिये,मध्य प्रदेश 230 सीटों के लिये, छत्तीसगढ़ में90, तेलंगाना में 119 और मिजोरम में 40विधानसभा सीटों के लिये मतदान के बाद आ रहे काउंटिंग के रुझानों में हर जगह भारतीय जनता पार्टी पिछड़ती दिख रही है। विपक्ष जहां इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार बता रहा है वहीं भाजपा नेता इसे प्रदेश स्तर पर सत्ता विरोधी लहर बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment