12/05/2018

#वाराणसी: आतंकी धमाके को लेकर संकटमोचन मंदिर की सुरक्षा बढ़ी, हर आने जाने वाले पर पैनी नज़र...


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: संकटमोचन मंदिर के महंत को आतंकी धमाके को लेकर मिले पत्र के बाद मंदिर की सुरक्षा वाराणसी पुलिस ने बढ़ा दी है। मंदिर में दर्शन करने आने वाले हर व्यक्ति की पुलिस के जवान सघन तलाशी ले रहे हैं। मंदिर के मुख्य द्वार पर पुरुष एवं महिला सुरक्षाकर्मी इस कार्य के लिए लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि सोमवार की रात डाक द्वारा संकटमोचन मंदिर के महंत को एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमे मंदिर में 2006 के आतंकी धमाकों की ज़िम्मेदारी लेते हुए दुबारा से ऐसे विस्फोट करने की धमकी दी गयी है। इस पत्र के बारे में एसएसपी वाराणसी को बताते हुए महंत ने लंका थाने में दो लोगों के विरुद्ध नामज़द मुकदमा दर्ज कराया है।

इसके बाद वाराणसी पुलिस ने संकटमोचन मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है। सुबह जहां बम निरोधक दस्ते ने मंदिर परिसर की सघन तलाशी ली तो वहीँ मंदिर में आने जाने वाले लोगों पर नज़र के लिए मंदिर के मुख्य द्वार पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment