सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी। लंका थाने के बगल में चाय की दुकान चलाने वाले पप्पू यादव को शनिवार को थाने पर तैनात दरोगा से चाय का पैसा मांगना महंगा पड़ा। दरोगा ने थाने में बुलाकर चाय विक्रेता को जेल भेजने के साथ ही दुकान बंद करवाने की धमकी दी। दरोगा द्वारा अपने साथ किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत पप्पू ने इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी से किया। इंस्पेक्टर ने उसे कार्रवाई करवाने के साथ ही पैसा दिलवाने का आश्वासन दिया है।
पप्पू ने बताया कि थाने पर तैनात एक दरोगा रोजाना चाय मंगवाकर पीते हैं। दूसरे को पिलाते हैं। इस क्रम में शनिवार को दरोगा ने थाने में बैठकर होमगार्ड को भेजा और 11 चाय लाने के लिए बोला। पप्पू ने होमगार्ड से चाय के पैसे की मांग किया। इस बीच होमगार्ड ने दरोगा के पास पहुंच कर चाय बिक्रेता के द्वारा पैसा मांगे जाने के बाबत बताया। इस बात से दरोगा नाराज हो गये। पप्पू को थाने पर बुलाकर गालियों से नवाजते हुए जेल भेजने व दुकानबन्द करवाने के लिए धमकी दी।
**************
वाराणसी। लंका थाने के बगल में चाय की दुकान चलाने वाले पप्पू यादव को शनिवार को थाने पर तैनात दरोगा से चाय का पैसा मांगना महंगा पड़ा। दरोगा ने थाने में बुलाकर चाय विक्रेता को जेल भेजने के साथ ही दुकान बंद करवाने की धमकी दी। दरोगा द्वारा अपने साथ किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत पप्पू ने इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी से किया। इंस्पेक्टर ने उसे कार्रवाई करवाने के साथ ही पैसा दिलवाने का आश्वासन दिया है।
पप्पू ने बताया कि थाने पर तैनात एक दरोगा रोजाना चाय मंगवाकर पीते हैं। दूसरे को पिलाते हैं। इस क्रम में शनिवार को दरोगा ने थाने में बैठकर होमगार्ड को भेजा और 11 चाय लाने के लिए बोला। पप्पू ने होमगार्ड से चाय के पैसे की मांग किया। इस बीच होमगार्ड ने दरोगा के पास पहुंच कर चाय बिक्रेता के द्वारा पैसा मांगे जाने के बाबत बताया। इस बात से दरोगा नाराज हो गये। पप्पू को थाने पर बुलाकर गालियों से नवाजते हुए जेल भेजने व दुकानबन्द करवाने के लिए धमकी दी।
No comments:
Post a Comment