12/29/2018

PM मोदी की ड्यूटी से लौट रहे सिपाहियों पर पत्थरों से हमला 1 की मौत, कई घायल, निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी करने का लगा आरोप


सरफ़राज़ अहमद
**************

वाराणसी/गाजीपुर: पीएम मोदी के वीआईपी ड्यूटी से लौट रहे सिपाहियों पर निषाद समाज के लोगों द्वारा आरक्षण की मांग करने को लेकर धरना प्रदर्शन के दौरान पत्थर बाजी में कई पुलिस वाले घायल हो गए। जिसमें एक पुलिस वाले की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम पूर्व आयोजित था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास के साथ-साथ कई अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण कर रहे थे।  उनकी ड्यूटी में आये करीमुद्दीन थाने पर तैनात सिपाही सुरेश वत्स ड्यूटी से लौट रहे थे। रास्ते में निषाद समाज के लोग आरक्षण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।  जब कई सिपाही वहां पहुंचे तो अचानक से पत्थरबाजी शुरू हो गई । जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए,  जिसके बाद पुलिसकर्मी सुरेश वत्स को पत्थर गंभीर रूप से लगा , जिसके बाद उनकी मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि थाना नोनहरा के कठवा मोड़ पुलिस चौकी के पास यह घटना हुई । 

No comments:

Post a Comment