सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी । प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार 29 दिसंबर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे । पीएम मोदी का ये दौरा एक दिवसीय होगा । इस दौरान वो चावल अनुसंधान केंद्र का शुभारंभ करने के साथ ही 304 करोड़ की सौगात बनारस काशी को देंगे ।
पीएम मोदी का ये दौरा प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार लगभग 5 घन्टे का होगा । काशी में रहने के बाद पीएम अंडमान के लिए प्रस्थान करेंगे जहाँ रात्रि विश्राम कर अगले दिन वहाँ आयोजीत कार्यक्रम में भाग लेंगे ।
कार्यकर्म के अनुसार वो काशी में एक दिवसीया दौरे पर पीएम बाबतपूर एअरपोर्ट से सीधे बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे । जहाँ वो वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट पर आयोजित प्रदर्शनी व कार्यशाला में शमील होंगे ।वहाँ से चावल अनुसंधान केन्द्र रवाना होंगे ।
पीएम यहां केन्द्र का शुभारम्भ करने के बाद एक जनसभा को सम्बोद्धीत करेंगे ।माना जा रहा हैं कि इस जनसभा में 50000 हजार किसानो को बुलाने की व्यवस्था की जा रही है
**************
वाराणसी । प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार 29 दिसंबर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे । पीएम मोदी का ये दौरा एक दिवसीय होगा । इस दौरान वो चावल अनुसंधान केंद्र का शुभारंभ करने के साथ ही 304 करोड़ की सौगात बनारस काशी को देंगे ।
पीएम मोदी का ये दौरा प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार लगभग 5 घन्टे का होगा । काशी में रहने के बाद पीएम अंडमान के लिए प्रस्थान करेंगे जहाँ रात्रि विश्राम कर अगले दिन वहाँ आयोजीत कार्यक्रम में भाग लेंगे ।
कार्यकर्म के अनुसार वो काशी में एक दिवसीया दौरे पर पीएम बाबतपूर एअरपोर्ट से सीधे बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे । जहाँ वो वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट पर आयोजित प्रदर्शनी व कार्यशाला में शमील होंगे ।वहाँ से चावल अनुसंधान केन्द्र रवाना होंगे ।
पीएम यहां केन्द्र का शुभारम्भ करने के बाद एक जनसभा को सम्बोद्धीत करेंगे ।माना जा रहा हैं कि इस जनसभा में 50000 हजार किसानो को बुलाने की व्यवस्था की जा रही है
No comments:
Post a Comment