1/10/2019

वाराणसी: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पहुंचे काशी, किया मंडुवाडीह और कैंट स्टेशन का मुआयना



सरफ़राज़ अहमद
**************


कुम्भ मेला 2019 के परिप्रेक्ष्य में प्रयागराज एवं स्थानीय स्टेशनों का निरीक्षण किया।

वाराणसी. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव पहुंचे बनारस किया मंडुवाडीह और कैंट स्टेशन का मुआयना किया। इस दौरान मंडुवाडीह स्टेशन के सेंकेंड एंट्री पर किए गए और चल रहे कार्यों को देख उसकी सराहना की। स्टेशन को जिस तरह से विस्तार दिया गया है उससे वह काफी प्रभावित नजर आए। सेकेंड एंट्री प्वाइंट पर बने सरोवर और उसमें लगे फौव्वारे को देख उन्होंने काफी सराहना की। इस मौके पर उन्होंने सभी कार्य युद्ध स्तर पर अभियान चला कर जल्द से जल्द निर्धारित समय सीमा में पूरा करने की हिदायत दी।

चेयरमैन मंडुवाडीह स्टेशन के भव्य स्वरूप से काफी प्रभावित नजर आए। कहा कि आस-पास के रेलवे स्टेशनों में इसे सबसे भव्य स्वरूप प्रदान करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था वह अब दिखने लगा है। बचे हुए कार्य भी बहुत जल्द पूर्ण हो जाएंगे तब इसकी भव्यता निखर कर आएगी।

चेयरमैन रेलवे बोर्ड विनोद कुमार यादव ने गुरुवार को कुम्भ मेला 2019 के परिप्रेक्ष्य में प्रयागराज एवं स्थानीय स्टेशनों का निरीक्षण किया। इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के इलाहाबाद सिटी स्टेशन से मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग करते हुए विकास कार्यों एवं यात्रियों की संरक्षा व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। वह शाम पांच बजे मंडुवाडीह स्टेशन पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे निरीक्षण करने के बाद कैंट स्टेशन पहुंचे और सभी प्लेटफार्मों का मुआयना किया।

बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे मंडुवाडीह स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसके सेकेंड एंट्री की ओर फूड प्लाजा, कैफेटेरिया, खास तरह का सरोलर, बेहतरीन टिकट काउंटर, चमचमाता प्लेटफॉर्म तो होगा ही पूरी तरह से वातानुकूलित लाउंज और एसी वेटिंग हाल की भी सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

इस स्टेशन के सेकेंड एंट्री की ओर बना मुख्य भवन को दो मंजिला है। सर्कुलेटिंग एरिया में भव्य सरोवर है तो स्टेशन में प्रवेश करते ही एक तरफ भगवान शिव का म्यूरल आर्ट बना है, जिसे देखते ही पता चलता है कि हम काशी में हैं। दूसरी ओर टिकट काउंटर स्थित हैं। इसी तल पर पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग लंबा चौड़ा एसी वेटिंग लाउंज है। दूसरे तल पर हाई-फाई फूड प्लाजा, कैफेटेरिया, रिटायरिंग रूम और डारमेट्री। स्टेशन पर 05 वातानुकूलित और 08 सामान्य रिटायरिंग रूम हैं। एक डोरमेट्री सामान्य होगी। परिसर में वीआईपी एंक्वायरी काउंटर भी होगा। पूरे परिसर में वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। पीआरएस और नॉन-पीआरएस काउंटर भी होंगे। यादव ने इन सभी का बारीक निरीक्षण किया।

No comments:

Post a Comment