सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस गीत रामायण कार्यक्रम में शिरकत करने वाराणासी पहुंचे. काशी आते ही उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने संकट हरण हनुमान के दर पर मत्था टेका और भगवान के आशीर्वाद के बाद सीधे अस्सी घाट पहुंचे. अस्सी घाट पर से नौकायन कर बनारस की छटा को निहारते हुए वह राजघाट तक गए.
बनारस के अस्सी घाट, तुलसी घाट, चेतसिंह किला, हरिश्चंद्र घाट, शिवाला घाट होते हुए बनारस अर्धचंद्राकार रूप को निहारते हुए महाराष्ट्र के सीएम राजघाट पहुंचे. उनके अस्सी घाट पहुंचने से पहले जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.
सुरक्षा की दृष्टि से थल और जल दोनों जगहों पर पुलिस मुस्तैद की गई थी. गंगा में जल पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम को संभाला. वहीं महाराष्ट्र के सीएम लाइफ जैकेट पहनकर छोटी नाव पर नौका पर सवार हुए.
No comments:
Post a Comment