1/18/2019

वाराणसी में बोले भाजपा के बागी नेता नाना पटोले, कांग्रेस बनवाएगी अयोध्या में राम मंदिर


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले महाराष्ट्र के कद्दावर नेता किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले ने राम मंदिर निर्माण पर वाराणसी में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने राम लला के ताले खुलवाए थे और हमारी पार्टी सभी धर्म में आस्था रखती है और जहां पर हमारे हिन्दू धर्म की आस्था की बात है हम आगे आकर पूरा करेंगे।

उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज़ कसते हुए कहा कि जिस रामलला के नाम पर सत्ता में आए क्या प्रधानमंत्री जी कभी उनके दर्शन को आए इन चार सालों में, वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री को किसानों के क़र्ज़ माफ़ी को भी लेकर घेरा

राम के नाम पर छलावा करती है भाजपा

नाना पटोले ने राम मंदिर के प्रश्न पर कहा कि रामलला के ताले से खोलने का काम राजीव गांधी ने किया था। दो सांसद की पार्टी बीजेपी ने सत्ता में आने के लिए राम के नाम का सहारा लिया और अटल जी ने सरकार बनाई पर वो राम को भूल गए। उन्होंने राम मंदिर पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि आप ने राम मंदिर निर्माण की कसम के साथ सत्ता बनाई पर क्या नरेंद्र मोदी कभी अयोध्या में रामलला का दर्शन करने गए हैं । कांग्रेस के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने जो अध्यादेश लाया था उसका भी विरोध बीजेपी ने ही किया था राम मंदिर इनको नहीं बनाना है राम के नाम पर छलावा करना और वोट लेना है।

कांग्रेस करती है सभी की आस्था का सम्मान

जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस राम मंदिर बनाएगी तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस सर्व धर्म आस्था वाली पार्टी है। यदि हिन्दू धर्म की आस्था का सवाल है तो कांग्रेस उस कार्य को भी पूरा करेगी।

प्रधानमंत्री को इन राज्यों में जाना चाहिए

राजातालाब में किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान महापंचायत में शिरकत करने पहुंचे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए महाराष्ट्र के कद्दावर नेता नाना पटोला ने क़र्ज़ माफ़ी को लेकर प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ और राजस्थान जाना चाहिए। उन्होंने हर जगह लोगों को छलने का काम किया है।

पीएम की सुबह इंदिरा जी से तो शाम राहुल जी से होती है

नाना पटोला ने कहा कि उनके दिन की शुरुआत इंदिरा गांधी से होती और वो शाम होते होते राहुल गांधी पर ख़त्म होती है। उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस पर टिका टिप्पणी के अलावा उनके पास कोई एनी कार्य नहीं है।

जनता हमारे साथ

उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा ने कांग्रेस को साथ नहीं लिया के जवाब में उन्होंने कहा कि ये दोनोई पार्टियां स्वतंत्र हैं। वो हमारे साथ नहीं आना चाहते तो ना आएं हम खुद के भरोसे चुनाव लड़ेंगे और सभी सीटों पर लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश की जनता हमारे साथ खड़ी है।

No comments:

Post a Comment