1/11/2019

वाराणसी : ठंड में चोर कर रहे सीनाजोरी, जेवरात की दुकान में चोरी

सरफ़राज़ अहमद
**************
चोरों ने पांच हजार नकदी सहित डेढ़ लाख के सोने-चांदी के आभूषण पर किया हाथ साफ

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया कोटवा मार्ग पर स्थित सुभाष सेठ के आभूषण की दुकान से चोरों ने पटिया काटकर पांच हजार नकदी सहित करीब डेढ़ लाख के सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार की सुबह जब सुभाष दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद सुभाष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फुलवरिया के मानस नगर कॉलोनी में रहने वाले सुभाष सेठ की फुलवरिया गेट नंबर 5 के पास लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। सुभाष ने बताया कि गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थें। शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा की छत की पटिया हटी हुई है और दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है।

सुभाष के मुताबिक चोर कैश बॉक्स में रखे पांच हजार नकदी के साथ शोकेस में रखे करीब डेढ़ लाख के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए हैं। चोरी के संबंध में कैंट पुलिस ने बताया कि दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। सुभाष सेठ की दुकान में इससे पहले पिछले वर्ष अक्टूबर माह में भी चोरी हुई थी। जिसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।

No comments:

Post a Comment