1/11/2019

वाराणसी: CM Yogi ने लिया जायजा, बोले प्रवासी दिवस से संबंधित शेष कार्यों को शीघ्र करें पूरा, दिए ये निर्देश


सरफ़राज़ अहमद
**************

वाराणसी। दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सुबह प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देनजर स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी सुबह ऐढ़े गांव में बन रहे टेंट सिटी पहुंचे। यहां उन्होंने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां मुख्यमंत्री ने तकरीबन आधे घंटे तक संबंधित काम के विषय में जानकारी हासिल की।

जल्द पूरा करें बचे हुए काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय प्रवासी दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम योगी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के तैयारी से संबंधित शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करा लिया जाय।

साफ सफाई पर विशेष जोर

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल के साथ ही शहर की चाक चौबंद सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। सीएम योगी ने कि शहर को आकर्षक तरीके से सजाए जाने के साथ-साथ सड़कों व नालियों को दुरुस्त कराये जाने पर जोर दिया।

न बिगड़ने पाए ट्रैफिक व्यवस्था

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रखे जाने पर जोर दिया। ताकि मेहमानों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को परेशानी न होने पाए। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के अब तक की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया। बताया कि सभी काम समय से पूर्ण करा लिए जाएंगे।

मीटिंग में जाने के लिए दिल्ली के लिए रवाना

सीएम योगी इंटरसिटी का निरीक्षण करने के बाद एलबीएस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। उन्हें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मलेन को लेकर अधिकारियों संग एक समीक्षा बैठक करनी थी। बीजेपी की मीटिंग की वजह से सीएम बाकी के कार्यक्रमों को रद्द कर बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

ये थे मौजूद

निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के विधि न्याय युवा कल्याण खेल एवं सूचना राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना व पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, डीएम सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी वहां मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment