सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी। दो दिसवीय काशी दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर योजना का निरीक्षण किया। दौरे के पहले दिन गुरुवार को बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एयरपोर्ट सभागार में स्वदेश योजना के तहत सारनाथ के विकास के लिए वर्ल्ड बैंक द्वारा भारत सरकार को ₹ 53.81 करोड़ की प्रस्तावित परियोजनाओं का प्रेजेंटेशन देखा। उसके बाद सीधे कबीरचौरा स्थित ‘गीत रामायण’ कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए पहुंच गए।
पहुंचे बाबा दरबार
कार्यक्रम में सम्मलित होने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा। रात तकरीबन 10.10 बजे छत्ताद्वार से सीएम पैदल मंदिर के लिए प्रस्थान किये। बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद रानी भवानी उत्तरी गेट से निकलकर नीलकंठ गेट नंबर 3 की तरफ गए। साथ ही चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
संरक्षित रखते हुए हो रहा विकास कार्य
सीईओ कार्यालय में लगभग 20 मिनट तक अधिकारियों संग वार्ता करने के बाद सीएम योगी बाहर निकले और छत्ताद्वार पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सुंदरीकरण योजना को लेकर और काशी के अत्यंत प्राचीन मंदिरों के संरक्षण को लेकर जो कार्यक्रम चल रहें है उन्ही कार्यों का निरीक्षण करने मैं आया हूं। काशी की पुरातन, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक परम्परा को संरक्षित रखते हुए सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। काशी की इस पहचान को एक नई ऊंचाई तक ले जाने के लिये बहुत अच्छा अभियान है। कहा कि हमारा विश्वास है की शिवरात्रि के पहले यहां बहुत अच्छी स्थिति देखने को मिलेगी। मंदिर का विकास सभी को दिखने लगेगा।
बोले मीडिया के सहयोगियों का आभार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की आप सभी पत्रकार बंधुओं ने विश्वनाथ मंदिर सुंदरीकरण योजना को लेकर एक सकारात्मक सहयोग प्रदान किया है। मैं आप सभी का दिल से आभार प्रकट करता हूं।
ये थे मौजूद
निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, सचिव अवनीश अवस्थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment