सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी। सिगरा थाने के पास गोली और बम चलाने वाले युवक 24 घंटे बाद भी पकड़े नहीं जा सके हैं। याद होगा शनिवार की शाम पुरानी अदावत को लेकर निराला नगर निवासी विश्वजीत यादव और बड़ीगौबी निवासी विनय सोनकर के बीच मारपीट हुई थी। पुलिस का कहना था कि मौके पर सुतली बम फेंका गया था।
विनय का आरोप है कि विश्वजीत और उसके दोस्त आनंद पांडेय, हर्ष सहित पांच अज्ञात युवकों ने उसके ऊपर तीन राउंड फायरिंग करने के साथ बम से हमला किया। घटना सिगरा थाने के सामने हुई। चंद कदम की दूरी पर मौजूद सिगरा पुलिस जबतक मौके पर पहुंची तबतक हमलावर मौके से भाग निकले। विनय सोनकर ने इस मामले में विश्वजीत, हर्ष और आनंद सहित पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 392, 147, 323, 504, 506 व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। थाने के दरवाजे पर गोली और बम चलने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को चिन्हित करने से आगे नहीं बढ़ पाई है।
रविवार को सिगरा पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कुछ जगहों पर छापेमारी किया, लेकिन आरोपी पकड़े नहीं जा सके। इंस्पेक्टर सतीश सिंह ने बताया कि हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment